’’विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में किया गया अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण’’ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, June 5, 2021

’’विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में किया गया अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण’’


मण्डला - कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डला के वैज्ञानिकों द्वारा स्वयं सेवी संस्था एफ.ई.एस., कान्हा वनोपज प्रोड्यूसर कंपनी के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य किया। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण काल के कारण पूरे विश्व में आॅक्सीजन की त्राहि त्राहि मंची हुई हैं जिससे सभी ने आॅक्सीजन प्रदाता वृक्षों के महत्व को समझा है। हम सभी यह भली भांति जानते है कि प्रकृति में आॅक्सीजन वृक्षों, पेड़ पौधो के द्वारा निशुल्क प्राप्त होती है परन्तु विकास की अंधी दौड़ में सड़कों, फैक्ट्रीयों, भवनों आदि के निर्माण कार्य के कारण निरंतर वृक्षों की कटाई के कारण महासागरीय जल स्तर में वृध्दि के कारण तटीय द्वीपों के भविष्य में डूबने की संभावना है साथ ही उत्सर्जन में कार्बन डाइआॅक्साइड गैस की वृध्दि के कारण तापक्रम में वृध्दि, अनियमित वर्षा का सामना करना पड़ रहा है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण को अपना कर्तव्य समझते हुए इसे जन अभियान बनाने की आवश्यकता है, अपने जन्मदिन, वैवाहिक कार्यक्रम, वैवाहिक वर्षगांठ आदि में आवश्यक रुप से वृक्ष लगाए जाए इससे हमारा जिला हरा भरा हो सकता हैं। वृक्षारोपण में मुख्यतः केन्द्र के वैज्ञानिकों डाॅ. विशाल मेश्राम, डाॅ. आर.पी. अहिरवार, डाॅ. प्रणय भारती, नील कमल पन्द्रे, कु. केतकी धूमकेती ण्वं एफ.ई.एस. से स्वपनिल, अनुप ठाकुर एवं कान्हा वनोपज प्रोड्यूसर कंपनी से रंजीत कछवाहा द्वारा नीम के पौधे रोपित किये गये।


यह भी पढ़े...

SAF के जवान खेल रहे थे जुआ, DSP की टीम ने मारा छापा... देखे वीडियो  


मण्डला : खेलते खेलते पानी के टब में गिरा 3 साल का मासूम, हुई मौत 


मण्डला : आकाशीय बिजली गिरने से 2 झुलसे, 1 गंभीर... देखे वीडियो


मण्डला जिले में अप्रैल और मई माह में हुईं 2827 मौतें, प्रशासन बता रहा सिर्फ 17 मौतें – कांग्रेस का आरोप


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


No comments:

Post a Comment