बताया गया कि मासूम घर के आंगन में खेल रहा था ओर मासूम के परिजन अंदर थे, मासूम घर के आंगन में रखे पानी से भरे टब को अपना खिलौना समझ पानी से खेल
रहा था तभी अचानक मासूम टब में गिर गया. जब वह टब में गिरा किसी की नजर नहीं गई
क्यों की परिजन घर के अंदर थे थोड़ी देर बाद जब घर के सदस्य बाहर निकले ओर मासूम
विनायक को आवाज लगाई पर वह बोला नहीं फिर अचानक परिजन की नजर पानी पर गई तो देखा
मासूम उसमे डूबा हुआ था फिर क्या हड़कंप मच गया चीख पुकार मच गई आनन फानन में
मासूम को निवास सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया परन्तु निवास
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकत्सक डॉ विजय पेग वार ने मासूम को मृत घोषित कर
दिया घटना कि जानकारी निवास पुलिस को दी गई वहीं निवास पुलिस ने मासूम के शव का
पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच में लिया है. इस
घटना से परिजनों के रों रों कर बुरे हाल हैं.
रिपोर्ट - रोहित चौकसे
9407318086
यह भी पढ़े...
SAF के जवान खेल रहे थे जुआ, DSP की टीम ने मारा छापा... देखे वीडियो
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment