मंडला - जिले में पिछले दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है वहीं अब बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने कि ख़बरें भी आने लगी हैं. जानकारी के अनुसार बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दानितोला के पोषक ग्राम बसनिया में कुछ लोग ग्राम के हेलोन नदी के पास गए हुए थे. तभी अचानक तेज बारिश होने जिसमे दो लोग पर अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें कुवर सिंह उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चमरा सैयाम उम्र 50 वर्ष मामूली रूप झुलस गया है. बताया गया की घटना स्थल पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के चलते घायलों को गाव लाया गया और इसकी जानकारी ग्राम वासियों के द्वारा 108 एम्बुलेंस पर दी गई जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पहुंची और घायल कुंवर सिंग को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़े...
SAF के जवान खेल रहे थे जुआ, DSP की टीम ने मारा छापा... देखे वीडियो
मण्डला : खेलते खेलते पानी के टब में गिरा 3 साल का मासूम, हुई मौत
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment