मण्डला - नोवल कोरोनावायरस का खतरा अभी शत-प्रतिशत टला नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के बीसी इसाफ स्वसरया मल्टी स्टेट एग्रो को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने मंडला जिले के जरूरतमंद परिवारों को आज शनिवार को राशन के पैकेट बांटे।
बैंक के सदस्यों ने ग्राम बड़ी खैरी में विजिट कर लोगों की समस्याएं जानीं और उनकी मदद की।
एमडी के पाॅल थामस ने बैंक की सभी शाखाओं को जरूरतमंद जनता की सहायता के लिए निर्देशित किया है।
जिले के विभिन्न स्थानों पर शाखा प्रमुख आशीष कुमार गडेवाल, एरिया मैनेजर आशीष मिश्रा, शाखा प्रबन्धक हेमंत माधव ,उप शाखा प्रबंधक चन्द्रशेखर साहू एबम प्रदीप कुमार परस्ते और संस्था सहयोगी राजेश, प्रशांत, प्रकाश विपिन आदि ने सामग्री वितरित की।
यह भी पढ़े...
SAF के जवान खेल रहे थे जुआ, DSP की टीम ने मारा छापा... देखे वीडियो
मण्डला : खेलते खेलते पानी के टब में गिरा 3 साल का मासूम, हुई मौत
मण्डला : आकाशीय बिजली गिरने से 2 झुलसे, 1 गंभीर... देखे वीडियो
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment