मण्डला - बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम
जमठार तिराहे के पास बारिश से बचने से के लिए पेड़ के नीचे खड़ी युवती की आकाशीय
बिजली की चपेट में आने मृत्यु हो गई है। इसके साथ दो अन्य युवक भी घायल हुये है।
बताया गया है कि शनिवार को रामसखी कुम्हरे पिता रतन कुम्हरे 25 वर्ष निवासी लालपुर भाई राजू पिता रतन सिंह कुम्हरे और जगदीश मार्को के
साथ बाइक पर अपने ग्राम जमठार जा रही थी। तभी बारिश होने लगी। बारिश से बचने तीनों
पेड़ के नीचे छिप गये। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ के पास गिरी, जिससे रामसखी की घटना स्थलपर ही मौत हो गई। राजू कुम्हरे और जगदीश मार्को झुलस
गये है। राहगीरों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी, जानकारी मिलते ही मोके पर
108 एम्बुलेंस पहुच सभी को बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
गया है। जहां उपचार चल रहा है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
रिपोर्ट - रोहित चौकसे
9407318086
यह भी पढ़े...
SAF के जवान खेल रहे थे जुआ, DSP की टीम ने मारा छापा... देखे वीडियो
मण्डला : खेलते खेलते पानी के टब में गिरा 3 साल का मासूम, हुई मौत
मण्डला : आकाशीय बिजली गिरने से 2 झुलसे, 1 गंभीर... देखे वीडियो
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment