आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम सूची जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, December 2, 2020

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम सूची जारी

 


मण्डला - महिला एवं बाल विकास परियोजना मोहगांव द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए अनंतिम सूची जारी की गई है। जारी सूची के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र रयगांव में कार्यकर्ता पद के लिए निधि पटेल, झुरगी पौंड़ी में ममता झारिया, खैरीमाल में स्नेहिल गवले, ठेभा में मन्ती तेकाम एवं आंगनवाड़ी केन्द्र खाल्हेगिठौरी में शारदा देवी मसराम का चयन किया गया है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र चाबी में सहायिका पद के लिए सुमता साहू, खैरीमाल में निशा झारिया, गांगूटोला ठेभा में कविता झारिया, मलबाथर में प्रेमलता मसराम, खम्हरिया में सुशीला भारतीया एवं आंगनवाड़ी केन्द्र अंडिया माल में इन्दरवती मरावी का चयन किया गया है। अनन्तिम चयन के विरूद्ध दावा एवं आपत्ति कार्यालयीन कार्य दिवस में 5 दिसम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़े ....

मण्डला : VIDEO भीषण सड़क हादसा में 4 लोगों की मौत और 2 घायल


खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment