मंडला- जिले मे आज भीषण सड़क हादसा में 4 की मौत 2 घायल, महाराजपुर थाना अंतर्गत भीषण हादसे मे 3 लोगो की मौत, हादसा महाराजपुर के रेलवे क्राशिंग के पास हुआ जहा एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवको को मारी टक्कर, तीनो युवक की हुई मौत, रात्री के समय तेरवीं के कर्यक्रम से लोट रहे थे.
वहीं निवास के ग्राम करौंदी में राजेश पिता जेठू लाल उम्र 27 खेत जा रहा था पिता को खाना देने
मोटरसायकिल से तभी वहीं जबलपुर की ओर से निवास होते हुए टेंट लेकर मंडला की और जा
रहा 709 वाहन से जबरदस्त
भिड़ंत हो गई भिड़ंत के बाद 709 वाहन अनियंत्रित होकर
रोड़ से नीचे उतर गई वहीं बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि 709 वाहन
के चालक परिचालक को चोट आईं है, जिन्हें निवास
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment