मंडला- फरियादी मिलन झारिया ने निवास थाने में रिपोट दर्ज कराया कि मेरी थ्रेसर मशीन 15 एचपी० विजय कम्पनी लाल रंग का थ्रेसर दुकान के सामने खड़ा कर दिया था, जिसे 30 जुलाई को रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरी थ्रेसर मशीन 15 एचपी० जिसकी कीमत 70000रु० है चोरी कर ले गया है। फरियादी द्वारा थाना निवास थाने पर सूचना देने पर थाना निवास में अपराध कमांक 68/2020 पारा 379 भादवि के अंतर्गत पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवचेना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक एस0 आर0 मराठी द्वारा वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपने थाने की टीम को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात आरोपी की तलाश तथा चोरी गये सामान की बरामदगी के लिए लगाया गया। पुलिस द्वारा तलाश के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना निवास पुलिस द्वारा चोरी किये गये सामान आरोपी फूल सिंह पिता गुलाब सिंह सड़क उम्र 30 साल निवासी भानपुर थाना टिकरिया जिला मण्डला से पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी फूलसिंह द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। निवास पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से थ्रेसर को बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निवास निरीक्षक एस० आर० मराची, उपनिरीक्षक निधि नेमा, सहायक उप निरीक्षक अरविन्द पटेल, प्रधान आरक्षक चालक मूरत, आरक्षक प्रशात आवस्थी, चंद्रशेखर, संतराम, अनुपम, आदि का सराहनीय विशेष मूमिका रही
यह भी पढ़े ....
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment