मण्डला - उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर सचिव म0प्र0 शासन पशुपालन विभाग भोपाल के आदेशानुसार पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित पशु चिकित्सा संस्थाओं जैसे- पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय, मुख्य ग्राम योजना, मुख्य ग्राम इकाई, कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र तथा कृत्रिम गर्भाधान उपकेन्द्र के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। यह समय पूर्वान्ह 9 बजे से अपरांह 4 बजे तक (वर्ष भर ) रहेगा। तथा संस्थाओं के कर्मचारियों हेतु 1 बजे से 1:30 बजे तक भोजन अवकाश निर्धारित किया गया है। जिले के पशुपालकों को सूचित किया गया है कि पशु चिकित्सा संबंधी कार्य हेतु निर्धारित नये परिवर्तित समय में संपर्क करें।
यह भी पढ़े ....
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment