मण्डला- स्ट्रीट वेंडर्स एवं स्व-सहायता समूह के ऋण प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सभी हितग्राहियों को पात्रतानुसार ऋण प्रदान किए जाएं। बैंकर्स ऋण स्वीकृति के साथ-साथ हितग्राहियों को ऋण का वितरण भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि पथ विक्रेताओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शासन संकल्पित है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को पात्रतानुसार ऋण प्रदान किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष अभियान चलाकर हितग्राहियों के दस्तावेजीकरण का कार्य पूर्ण किया जाए।
इसी प्रकार स्व-सहायता समूह के ऋण प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि समूहों की आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें पात्रतानुसार ऋण प्रदान किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अगले 5 दिवस में स्व-सहायता समूहों के ऋण प्रकरणों की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कक्ष से संपन्न हुई बैठक में सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा, एलडीएम अमित केसरी, परियोजना अधिकारी डूडा आरके कुर्वेती, जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका बीडी भैसारे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी बैंकों के प्रबंधक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े ....
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment