दायित्व के निर्वहन में संवेदना बरतें अधिकारी - कलेक्टर हर्षिका सिंह - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, December 2, 2020

दायित्व के निर्वहन में संवेदना बरतें अधिकारी - कलेक्टर हर्षिका सिंह


समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मण्डला- समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी संवेदनशील होकर अपने दायित्वों के निर्वहन करें। किसी भी पात्र हितग्राही को लाभ से वंचित रखे जाने पर संबंधित जिला अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, एसडीएम प्रथम कौशिक सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

                

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। शिकायतों को अनावश्यक रूप से बंद न किया जाए। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायतों की गंभीरता से जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों से संबंधित शिकायतों की जांच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन संयुक्त रूप से करेंगे। यह जांच आवेदक तथा संबंधित चिकित्सक की उपस्थिति में की जाए। कलेक्टर ने उन जिला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जिनके पास अधिक प्रकरण लंबित हैं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमांकन, बंटवारा एवं नामांतरण के लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द करें। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि नल-जल योजनाओं का समुचित रखरखाव करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक गांव-टोला तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सीईओ जिला पंचायत के संज्ञान में लाए बगैर किसी भी नलजल योजना की बिजली न काटी जाए। आवश्यकतानुसार विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही करें। नवीन राशन कार्ड एवं पात्रता पर्ची का वितरण किया जाए। पशु बीमा के हितग्राहियांे को नियमानुसार क्लेम का भुगतान कराया जाए। रोजगार संबंधी ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत कराएं। प्रधानमंत्री आवास की किश्त समय पर जारी करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियांे को निर्देशित किया कि निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव न डालें। फीस नहीं देने के कारण किसी बच्चे को अध्यापन कार्य से वंचित न रखा जाए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बैगा महिलाओं के खाते का सत्यापन की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि मनेरी सहित जिले में संचालित सभी औद्योगिक इकाईयों में जिलेवासियों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए। औद्योगिक इकाईयों को सब्सिडी की पात्रता तभी होगी जबकि वे जिले के लोगों को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालय प्रमुख लोक परिसंपत्तियों की पोर्टल एन्ट्री करें। बैठक में गणवेश वितरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों में दुग्ध एवं पोषण आहार वितरण, जल-जीवन मिशन, निर्माण कार्य, कौशल विकास, स्मार्ट क्लासेस के अतिरिक्त समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा की गई।

मिशन मोड में करें आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य मिशन मोड में किया जाए। प्रत्येक पात्र हितग्राही का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जाए। स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले लोगों के कार्ड बनाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है। इसी प्रकार बच्चे एवं महिलाओं के कार्ड बनाने की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग की है। उन्होंने स्कूली बच्चों के आयुष्मान कार्ड के लिए जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया है।

समय पर करें स्वत्वों का भुगतान

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि कर्मचारियों की वेतन, पेंशन, एरियर्स, ग्रेज्यूटी सहित अन्य सभी स्वत्वों का भुगतान समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। कर्मचारियों को सेवाकाल में अथवा सेवानिवृत्त होने के बाद अनावश्यक रूप से परेशान न होना पडे़। उनके अधिकारों का समय पर भुगतान होना चाहिए। इसी प्रकार विभिन्न कार्यों में लगाए गए श्रमिकों का भुगतान भी निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जिला प्रमुख ऐसे विषयों को व्यक्तिगत रूप से मॉनीटर करने के निर्देश दिए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विलंब पर सीएस होंगे जिम्मेदार

स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विलंब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में संबंधित चिकित्सक के साथ-साथ सिविल सर्जन की भी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला चिकित्सालय सहित जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सक सहित सभी स्टॉफ निर्धारित समयावधि में स्वास्थ्य केन्द्रों में सेवाएं देना सुनिश्चित करें।

 यह भी पढ़े ....

मण्डला : VIDEO भीषण सड़क हादसा में 4 लोगों की मौत और 2 घायल


खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment