मण्डला : कुक्कुट पालन योजनांतर्गत चूजा इकाई वितरित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, December 2, 2020

मण्डला : कुक्कुट पालन योजनांतर्गत चूजा इकाई वितरित

 


मण्डला- पशु चिकित्सा विभाग द्वारा हितग्राही मूलक कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना अंतर्गत विकासखंड मवई के ग्राम बढवार में 16, जैतपुरी में 15, काटीगहन में 14 कुल 45 कड़कनाथ इकाई का वितरण किया गया। साथ ही बकरियों में पीपीआर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। डॉ. वर्षा तरवरे पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पशु चिकित्सालय मवई एवं डॉ. अनामिका वरकडे पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सालय घुटास द्वारा प्रशिक्षण आयोजित कर पशुपालकों को मुर्गी पालन, मुर्गियों में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय, रखरखाव एवं मुर्गी पालन से आय में वृद्धि संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ. एमएल मेहरा ने बताया कि 3 दिसम्बर को विकासखंड बीजाडांडी एवं 5 दिसम्बर को विकासखंड मवई में बैकयार्ड एवं कड़कनाथ इकाई का वितरण किया जाना है।

यह भी पढ़े ....

मण्डला : VIDEO भीषण सड़क हादसा में 4 लोगों की मौत और 2 घायल


खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment