मण्डला। समाज सेवा के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था
इनरव्हील क्लब मण्डला मेकल द्वारा बुधवार को रपटा तट एवं वृद्धाआश्रम में कोविड-19 से बचाव के लिए सेनेटाईजर एवं मास्क का
वितरण किया गया।
साथ ही वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाव के लिये
जरूरतमंदों को ऊनी शॉल एवं फल वितरित किये। इस अवसर पर अध्यक्ष गीता कालपीवार, आईएसओ अनुराधा चौरसिया, जया सराफ, आरती
ब्रजपुरिया, अनीता चंद्रोल सहित
इनरव्हील ग्रुप की अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़े ....
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment