मण्डला - जिला पंचायत सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद स्तर पर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 3 दिसम्बर को 12 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 3 दिसम्बर को जनपद बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत बटवार एवं औरई, बीजाडांडी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर एवं भौंडी, घुघरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलवाह, मंडला जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर, मवई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसनी, मोहगांव जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया रैयत एवं खाल्हेगिठौरी, नैनपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेरी, नारायणगंज जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत चकदेही तथा निवास जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी माल में शिकायत निवारण कैम्प आयोजित किए जाएंगे।जिला पंचायत सीईओ ने उक्त शिविरों में शिकायत निराकरण अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने संबंधित जनपद एवं पंचायत में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की अपील की है।
यह भी पढ़े ....
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment