पटवारियों ने हाथों में मेंहदी लगाकर किया प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हडताल जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 2, 2023

पटवारियों ने हाथों में मेंहदी लगाकर किया प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हडताल जारी


मण्डला। प्रदेश के पटवारी इन दिनों अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल धरना प्रदर्शन पर है और हर दिन नए-नए प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षण करा रहे हंै। शुक्रवार को मप्र पटवारी संघ की महिला पटवारियों के द्वारा सभी पटवारियों के हाथों में मेंहदी लगाकर 2800 रूपए का ग्रेड पे की मांग की है। पटवारी वर्ग का यह प्रदर्शन 28 अगस्त से सर्किट हाउस के सामने रानी दुर्गावती स्मारक के नीचे किया जा रहा है। पटवारियों का कहना है कि 2100 ग्रेड पे से 2800 किया जाए। जबकि जिला सहित प्रदेश के पटवारी अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर 25 वर्षो से सरकार से आवेदन निवेदन कर रहे है बावजूद पटवारियों की मांग को दरकिनार किया जा रहा है।  


राजस्व के काम हो रहे प्रभावित


मप्र पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष गीतेन्द्र गीतू बैरागी ने बताया कि पटवारियों के हडताल में चले जाने से राजस्व के समस्त कार्य प्रभावित हो रहे है। जिले के राजस्व कार्यालय में पीएम एवं सीएम किसानों का सत्यापन, जाति प्रमाण पत्र, भू-स्वामित्व योजना का कार्य, धारणा अधिकार पटटा के कार्य, सीएम हेल्पलाईन निराकरण के कार्य, व्हीआईपी प्रोटोकॉल डियूटी, फसलो की गिरदावरी, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना सहित अनेक योजना के कार्य नही होने से लोग परेशान हो रहे है। गिरदावरी न होने से किसान फसलों का पंजीयन भी नही करा पायेंगे और न ही उन्हें शासकीय निर्धारित समर्थन मूल्य की प्राप्ति हो पाएगी।


पांच सूत्रीय मांगो को लेकर कर रहे प्रदर्शन


पटवारी वर्ग अपनी पांच सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठी है। उनकी मांग है कि मध्यप्रदेश में लगभग 19000 पटवारी पदस्थ हैं मध्यप्रदेश में पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किये गए वेतनमान के अनुसार ही वर्तमान वर्ष 2023 में वेतन दिया जा रहा है। भत्तो में बढोत्तरी नही की गई है, आवास भत्ता मात्र 258 रूपए दिया जा रहा है। यात्रा भत्ता 300 रूपए दिया जा रहा है। पटवारी संघ ने आवास भत्ते में 3 हजार रूपए यात्रा भत्ते में 2000 हजार बढोत्तरी करने की मांग की है। विगत 25 वर्षों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं जबकि पटवारियों से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पद स्थापना वाले भू अभिलेख विभाग के सभी पदोन्नत पदोंए राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई।


कई बार मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रपति के नाम सौंप चुकें है ज्ञापन


मप्र पटवारी संघ द्वारा विगत 25 वर्षों में कई बार मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सहित राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप चुकें है लेकिन आज भी उनकी समस्याओं का निराकरण नही हो पाया है जिससे परेशान हो कर मजबूर पटवारी वर्ग अनिश्चितकाली हड़ताल में बैठ गया है। पटवारी वर्ग का कहना है कि उनकी मांगो पर सरकार ध्यान नही देती तो उग्र प्रदर्शन पटवारियों के द्वारा किया जाएगा। क्योकि पटवारी इस बार आर या पार की लडाई करने का मन बनाए बैंठे है।

 



No comments:

Post a Comment