लवकुश जयंती पर 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, आज निकाली जाएगी वाहन रैली - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 2, 2023

लवकुश जयंती पर 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, आज निकाली जाएगी वाहन रैली

 

मंडला - लव कुश जयंती लव और कुश के जन्म की खुशी में भारतवर्ष में मनाई जाती है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला मुख्यालय में लवकुश जयंती भव्य रूप से मनाई जा रही है। लवकुश जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए है। मंडला जिले के कछवाहा समाज ने लवकुश जयंती जिला मुख्यालय स्थित श्रीराम मंदिर मंगल भवन पड़ाव वार्ड में  मनाई जा रही है। जयंती अवसर पर प्रथम दिवस भगवान लवकुश का जन्मोत्सव मनाया गया। भगवान लवकुश की पूजा आराधना की गई। शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। 

बता दे कि भगवान लवकुश जन्मोत्सव मनाने के लिए कछवाहा समाज के पदाधिकारी और वरिष्ठजनों ने पहले ही रूपरेखा बना ली थी। जिसके अनुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जन्मोत्सव कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिता का संचालन महिला मंडल के नेतृत्व में किया गया। जिसमें रंगोली , मेंहदी और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। प्रतिभागी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे थे।  


वरिष्ठजनों का किया जाएगा सम्मानित :

बताया गया कि कछवाहा समाज भगवान लवकुश का तीन दिवसीय जन्मोत्सव मना रहा है। इसी अवसर पर आज शनिवार को वरिष्ठजनों का सम्मान कार्यक्रम और विशाल वाहन रैली का आयोजन भी किया जाएगा। जन्मोत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर पर कछवाहा समाज के वरिष्ठ सामाजिक पुरुष और महिला जो 70 वर्ष या उससे अधिक के है, जिन्होंने हमारे समाज गौरव पूर्ण समय दिया है उनका इस अवसर पर सम्मान किया जाएगा। जिसके लिए कछवाहा समाज के पदाधिकारियों ने सामाजिक वरिष्ठजनों से कहां है कि वह अपनी जानकारी के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करा दे। जिससे इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।  


आज विशाल वाहन रैली :

कछवाहा समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि लवकुश जन्मोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके अतंर्गत शनिवार को को विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली पड़ाव वार्ड स्थित श्री राम मंदिर से चिलमन चौक, बसस्टैंड, लालीपुर, बिंझिया, नेहरू स्मारक, रपटा, कारीकोन, आंगन तिराहा, बजरंग चौराहा से वापस होते हुए नेहरु स्मारक, रेडक्रॉस, बड़ चौराहा, उदय चौक बुधवारी, बलराम चौक, हनुमान घाट, एनजेएन स्कूल होते हुए योगिराज हॉस्पिटल से रैली का समापन श्री राम मंदिर में किया जाएगा।




No comments:

Post a Comment