कलश यात्रा के साथ हुआ श्री झूलेलाल चालीसा का समापन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, September 1, 2023

कलश यात्रा के साथ हुआ श्री झूलेलाल चालीसा का समापन

परिवारों की खुशहाली के लिए की कामना, महाआरती और भंडारे के साथ किया समापन 

मंडला (NEWS WITNESS) - अंबेडकर वार्ड स्थित श्री भगवानी बाई केवलराम श्री झूलेलाल मंदिर में चालीसा महोत्सव के आयोजन के पश्चात गुरूवार को इसका समापन किया गया। चालीस दिन तक रोजाना सुबह शाम आरती अरदास की गई जिसमें बङी संख्या में पुरूष महिलाओं ने सहभागिता की, श्री झूलेलाल चालीसा के समापन पर गुरूवार को सुबह इष्टदेव श्री झूलेलाल को शाही स्नान कराया गया इसके पश्चात सायंकाल में बहिराणा साहिब का पूजन अर्चन करते हुए  कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा  निकाली गई जिसमें पुरूष महिलाओं के लिए विशेष ड्रेस कोड निर्धारित रहा। 

कलश यात्रा में बङी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भक्ति भावना की, इष्टदेव की आराधना गीतों पर नाच गायन के साथ भक्त गण झूम उठे,शोभायात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई, झांकी से सुसज्जित शोभायात्रा श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर चिलमन चौक, बङ चौराहा, उदय चौक, कोष्टा मोहल्ला होते हुए रंगरेज घाट स्थित मां नर्मदा के पावन तट पर पूजन अर्चन के साथ संपन्न हुई समापन की श्रृंखला में रात्रि में श्री झूलेलाल मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया एवं भजन कीर्तन, पलल्व पूजा के साथ सभी परिवारों की खुशहाली के लिए कामना की गई, इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बङी संख्या में भक्तगणों ने महाप्रसादी ग्रहण की।

सांस्कृतिक आयोजन में झूमे भक्त गण

 

चालीसा महोत्सव के समापन पर गुरूवार को रात्रि में सांस्कृतिक आयोजन किए गए जिसमें कलाकार पुनीत एवं सहयोगी सदस्यों ने आकर्षक वेशभूषा में भगवान झूलेलाल की आराधना गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें इष्टदेव की स्तुति गीतों पर मौजूद जनसमुदाय झूम उठे ,इस अवसर पर बङी संख्या में धार्मिक श्रृद्धालु जन उपस्थित रहे।

 

 



No comments:

Post a Comment