हमारा संकल्प जनआर्शीवाद यात्रा ऐतिहासिक व गरिमामय हो - सांसद राव उदयप्रताप - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 2, 2023

हमारा संकल्प जनआर्शीवाद यात्रा ऐतिहासिक व गरिमामय हो - सांसद राव उदयप्रताप

हमारा संकल्प जनआर्शीवाद यात्रा ऐतिहासिक व गरिमामय हो - सांसद राव उदयप्रताप


मण्डला (NEWS WITNESS) - भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में 5 सितंबर को आयोजित होने वाले जनआर्शीवाद यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए जनआर्शीवाद यात्रा के संयोजक सांसद राव उदय प्रताव सिंह ने कहा कि जिले के प्रत्येक मण्डल के पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, वरिष्इ नेतागणों की सामूहिक जिम्मेदारी है कार्यक्रम को व्यापक व गरिमामय बनाया जाने की। उन्होंने कहा जिले का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं इस कार्यक्रम की सफलता की चुनौती लें ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक और गरिमामय हो सके। उन्होंने कहा कि यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कुछ नवाचार आयोजन भी किये जायें जिसका व्यापक संदेश जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा ये यात्रा मण्डला से प्रारंभ होकर 22 दिनों तक निरंतर चलेगी इसलिए मण्डला की धरती से जनआर्शीवाद यात्रा का शुभारंभ किसी ऐतिहासिक क्षण से कम नहीं होगा। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यात्रा सहप्रभारी अभिलाष पाण्डेय ने यात्रा की तैयारियों से जुड़े विषयों से अवगत कराया। इस अवसर पर विधायक देवसिह सैयाम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके, जिला विस्तारक चंद्रप्रकाश मिश्रा, पूर्व विधायक शिवराज शाह, बिछिया विधानसभा प्रत्याशी डॉ विजय आनंद मरावी, रोचीराम गुरवानी,डॉ मुकेश तिलगाम, भगवती श्रीधर, सुधीर कसार, राजेश जैन, संदीप सिह, अखिल सिहारे, पारस असरानी, थामन बरमैया,कृष्ण कुमार चौकसे, ललित लोधी, प्रशांत दीक्षित, विवेक अग्निहोत्री, आशीष झारिया, उमेश शुक्ला, मंजू कछवाहा, प्रवीर तिवारी, राजेश पाठक, अंजनी तिवारी, अनुराग चौरसिया, सूर्यकांत जंघेला, नीरज पटेल, वीरेन्द्र चंद्रोल, अजयपुरी गोस्वामी, प्रमोद श्रीवास,दिनेश रजक, धमेन्द्र मिश्रा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment