जमीनी विवाद में भतीजा-भतीजी ने पिता के साथ मिलकर कर दी चाचा की हत्या - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 18, 2023

जमीनी विवाद में भतीजा-भतीजी ने पिता के साथ मिलकर कर दी चाचा की हत्या

 

मंडला (NEWS WITNESS) - जमीनी विवाद के चलते ग्राम भीमडोंगरी में भतीजा-भतीजी ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार फरियादी आरियल मरावी उम्र 24 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की मेरे बड़े पापा रमेश व मेरे पिताजी बरसाती मरावी के बीच मे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 16 अगस्त को दिन में मेरे बडे पापा रमेश मरावी उम्र 52 वर्ष, उनकी बड़ी लडकी सविता मरावी उम्र 23 वर्ष और लडका दुर्गेश मरावी उम्र 19 वर्ष घर आयें और मेरे पिता बरसाती मरावी को गंदी गंदी गालियां देते हुये विवाद कर चाकू से हमला कर दिए जिससे मेरे पिता की मौत हो गई और तीनो लोग रमेश, सविता ओर दुर्गेश जंगल की तरफ भाग गये। 

हत्या के तीनो आरोपियों को मंडला पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस जानकारी के आधार पर मोतीनाला पुलिस  तत्काल घटना स्थल पहुंच सूचना की तस्दीक कर जगंल की सघन सर्चिंग कर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई। आरोपियों ने परिवारिक जमीनी विवाद के चलते मृतक बरसाती मरावी की चाकू मारकर हत्या कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त कर सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मामले के खुलासा में थाना मोतीनाला व सायबर सेल की अहम भुमिका रही है।

 



 

 


No comments:

Post a Comment