जंगल में लकड़ी लेने गए व्यक्ति पर टाइगर ने किया हमला, हुई मौत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 18, 2023

जंगल में लकड़ी लेने गए व्यक्ति पर टाइगर ने किया हमला, हुई मौत

मण्डला  टाइगर के हमले में घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान हुई मौत। विगत दिवस 16 अगस्त को कान्हा नेशनल पार्क से लगे हुए ग्राम सौंप के जंगल में टाइगर के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी के अनुसार जंगल लकड़ी लेने गये धरम सिंह मरावी उम्र 40 पर टाइगर ने हमला किया था। मामला कक्ष क्रमांक  326 बीट सारा परिक्षेत्र अंजनिया मोहगांव प्रोजेक्ट अंतर्गत का है। इस हमले में धरम सिंह को गर्दन में गंभीर चोंटे आई थी। वन विभाग के एक अधिकारी ने न्यूज़ विटनेस को जानकारी देते हुए बताया की धरम सिंह मरावी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था फिर 17 अगस्त को वन विभाग द्वारा जबलपुर मेडिकल इलाज के लिये ले जाया गया था और रात्रि में वापस मंडला लाया गया था। जहा रात्रि में फिर तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल पर भर्ती करवाया गया जहा इलाज के दौरान घायल धरम सिंह मरावी की मौत हो गई है। फ़िलहाल वन विभाग द्वारा अभी जिला अस्पताल पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

 




No comments:

Post a Comment