मण्डला (News Witness) - कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी गिरिजा धुर्वे के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा अवैध मदिरा पर लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए मण्डला शहर से लगे बस स्टेण्ड, झूलापुल बड़ी खैरी, कम्पोस्ट कालोनी, इमलीगोहान के साथ-साथ नैनपुर क्षेत्र में पिण्डरई, भरवेली, खिरखिरी में विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 12 पाव प्लेन देशी मदिरा, 14 पाव गोवा विदेशी मदिरा इसके अतिरिक्त 105 लीटर हाथ से बनी महुआ शराब तथा महुआ शराब बनाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले लगभग 550 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।
इस अपराध में संलिप्त 15 व्यक्तियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 ( 1 ) क एवं च के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज किया गया हैं। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।
 




 
 
 
 
No comments:
Post a Comment