नेशनल हाईवे में हथियारबंद बदमाश करते थे लुट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, August 20, 2023

नेशनल हाईवे में हथियारबंद बदमाश करते थे लुट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीजल चोरी व लूट करने वाले गिरोह का खुलासा

मंडला - जिले में नेशनल हाईवे में खड़े वाहनों का डीजल निकालकर चोरी व लूट करने की घटना सामने आ रही थी। इसके पहले भी कई डीजल चोरी की घटनाएं हुई है। इन डीजल चोरों की शिकायत पुलिस में  की गई। जिसके बाद पुलिस चौकन्नी हुई और इन डीजल चोरों को दबोच लिया। जानकारी अनुसार विगत 16 अगस्त को थाना टिकरिया क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 9011 से अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा ड्रायवर को डरा धमका कर ट्रक के डीजल टैंक से डीजल एवं पैसे लूटने की सूचना प्राप्त हुई। ग्रामीणजनों की सजकता एवं पुलिस की तत्परता से आरोपी शिवम नंदा पिता जित्तू नंदा 20 वर्ष निवासी छोटी खैरी हनुमान घाट मंडला, राहुल नंदा पिता अज्जू लाल नंदा 23 वर्ष निवासी रानटोला हृदयनगर, विनय बैरागी पिता नरेन्द्र बैरागी 20 वर्ष निवासी छोटी खैरी हनुमान घाट मंडला, हर्षित राज विश्वकर्मा पिता राजू विश्वकर्मा निवासी खैरमाई मोहल्ला नैनपुर, हिमांशु विश्वकर्मा पिता राजू विश्वकर्मा निवासी खैरमाई मोहल्ला नैनपुर को गिरफ्तार किया गया।  बताया गया कि पकड़े गए आरोपियो के ठिकानों से महिन्द्रा स्कार्पियो क्रमांक एमपी 28 बीडी 2242, डीजल, 200 रूपये व चाबी जप्त की गई। घटना के फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना टिकरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस कार्रवाई में थाना टिकरिया से उप निरीक्षक संजीव उइके, सहायक उप निरीक्षक नारायण ताराम, आरक्षक प्रकाश मंडलोई, आरक्षक प्रशांत बघेल व डायल 100 के चालक पवन साहू एवं सायबर सेल की अहम भूमिका रही।

  




No comments:

Post a Comment