![]() |
20 किमी
पैदल चलकर कांवड़िये दादाजी दरबार निवास में करेंगे जलाभिषेक |
निवास/मंडला (NEWS WITNESS) - सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना कहा जाता है। जिसमें भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों के द्वारा विविध आयोजन किये गये जाते हैं। इसी तरह 20 अगस्त रविवार को निवास में हिंदू सेवा परिषद् के तत्वावधान में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। नर्मदा तट बसगढ़ी में पौधारोपण एवं पूजन अर्चन कर कांवड़ में जल लेकर निवास के प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए नगर भ्रमण के पश्चात दादाजी धूनीवाले दरबार निवास में स्थापित महाकाल के जलाभिषेक एवं पौधारोपण के साथ सम्पन्न होगी।
यात्रा के दौरान कांवड़ियों के द्वारा पर्यावरण
संरक्षण आदि अनेक सामाजिक संदेश भी दिये जायेंगे। नगरवासियो़
के द्वारा कांवड़ियों के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। विभिन्न
संगठनों के द्वारा कांवड़ियों का तिलक वंदन अल्पाहार आदि से स्वागत किया जायेगा। हिंदू
सेवा परिषद् के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होने
की अपील की है।
रिपोर्ट - रोहित चौकसे, निवास
मो. 9407318086




No comments:
Post a Comment