क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाले 2 ऑटो जप्त, 8 आटो पर चलानी कार्रवाई - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, August 21, 2023

क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाले 2 ऑटो जप्त, 8 आटो पर चलानी कार्रवाई

मंडला (NEWS WITNESS) - यातायात पुलिस के द्वारा स्कूल परिवहन वाले वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा स्कूल लाने ले जाने वाले ऑटो, मैजिक, बस आदि वाहनों की चेकिंग की जा रही है। 

जिसके अंतर्गत आज यातायात पुलिस ने क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जाने पर दो ऑटो ज़ब्त किए हैं। इसी के साथ बीच सड़क पर यातायात बाधित करने वाले 8 से अधिक आटो पर चलानी कार्रवाई की है।


यातायात पुलिस ने की अपील 


यातायात पुलिस ने पालकों से अपील की है। कि वे अपने बच्चों को सुरक्षित वाहनों पर  स्कूल भेजे, पालक यह भी सुनिश्चित करें कि जिन वाहनों में उनके बच्चे सफ़र कर रहे हैं 

वे निर्धारित संख्या में बच्चों को स्कूल से लाना ले जाना कर रहे है। अधिक संख्या होने पर अन्य वाहन में बच्चों को स्कूल भेजें।

   






No comments:

Post a Comment