पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पहुंची निवास - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, August 19, 2023

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पहुंची निवास

निवास/मंडला - शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का निवास आगमन हुआ जहां रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं लोधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने स्वागत किया जिनकी सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की जिसके लिये बाकायदा मंडला से पुलिस फोर्स बुलाई गई  उमा भारती ने पत्रकारों वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगाने में मर्यादाएं लाघी जा रहा हैं, मैं भाजपा और कांग्रेस के दोनों दलों के कार्यकर्ताओं से कहना चाहती हूं कि कांग्रेस आरोप लगाये और भाजपा उसका जबाव दे लेकिन कोई मर्यादा न लांघे

में स्वयं दिग्विजय सिंह को दादा भाई कहती हूं और वे मुझे छोटी बहन कहते हैं एक बार किसी मंच से दिग्विजय सिंह मुझे कुछ गलत कह दिया उसका पश्चाताप करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में माफी भी मांगी उमा भारती पत्रकारों के अनेक प्रश्नों के बेबाकी से जवाब दीं बता दें कि उमा भारती अमरकंटक से निवास पहुंचीं जहा  रात्रि विश्राम के पश्चात आज सुबह नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगी


रिपोर्ट - रोहित चौकसे, निवास

मो. 9407318086

 



 

No comments:

Post a Comment