नदी पार करते समय बाइक सवार 3 बहे, रेस्क्यू जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, August 19, 2023

नदी पार करते समय बाइक सवार 3 बहे, रेस्क्यू जारी

मंडला (NEWS WITNESS) - जिले में जहा बारिश का दौर जारी हैं साथ ही सहायक नदियां उफान पर हैं वही इन दिनों  सर्प दंश की घटनाएं भी सामने आ रही हैं वही जानकारी के अनुसार मंडला जिले के मनेरी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम भवेरा और चरगांव के बीच झामल नदी के पुल से पति पत्नी और उनकी बेटी बाइक से पुल पार करते समय बहने का मामला सामने आया हैं हालाकि पत्नी ने तेरकर अपनी जान बचाई हैं पिता और पुत्री बहाव में बह गई हैं वही पिता का शव 100 मीटर दूरी पर मिला हैं जबकि पुत्री की तालाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को सावित्री बाई पति किशन लाल उम्र 50 वर्ष ग्राम बिल नगरी निवासी को जहरीले सर्प ने काट दिया था। वही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो सावित्री बाई के पति किशन लाल पिता  मान सिंग उम्र 55 वर्ष  ओर उनकी बेटी भांति बाई उम्र 28 वर्ष के साथ घर की बाइक पर इलाज के लिए सावित्री बाई को क्षेत्र के एक ग्राम ले जाया गया वहा से इलाज कराकर  रात्रि में पुनः बाइक पर अपने घर  बिलनगरी लोट रहे थे। बारिश हो रही थी वही ग्राम भवेरा और चर गांव के बीच झामाल नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था बाइक चालक को लगा की ज्यादा पानी नही हैं में निकल जाऊंगा और उन्होंने पुल के ऊपर से बाइक निकालनी चाही वही कुछ दूर जाकर पानी के तेज बहाव में बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक में सवार तीनो वह गए।

जैसे तैसे सावित्री बाई ने तेरकर अपनी जान बचाई घटना की जानकारी स्थानीय लोगो व प्रशासन को दी जिसके बाद SDERF की टीम पहुंची और  तालाश की गई तो सो मीटर की दूरी पर किशन लाल का शव मिला साथ ही बाइक मिली वही बताया गया की उनकी बेटी भांति की तलाश अभी भी जारी हैं SDERF की टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही हैं


रिपोर्ट - रोहित चौकसे, निवास

मो. 9407318086




No comments:

Post a Comment