भालू ने ग्रामीण पर किया हमला - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, August 19, 2023

भालू ने ग्रामीण पर किया हमला

मंडला (News Witness) - जिले में वन्यप्राणी के हमले की खबरें लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में 1 दिन पहले टाइगर के हमले से घायल एक ग्रामीण की मौत के हुई है। और आज शनिवार को मण्डला जिले के मोतीनाला रेंज अंतर्गत ग्राम वदवार के खेत में भालू ने ग्रामीण को घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाब सिंह पिता परमसुख उम्र 48 वर्ष खेत गया हुआ था। इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया। गुलाब सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई। घायल को बिछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा से प्राथमिक उपचार के बाद मडला जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

वही घटना की जनाकरी मिलते ही बाल सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ जिला अस्पताल पहुच घायल गुलाब सिंह से मिले और उपचार कराया भालू के हमले से शरीर में अधिक जख्म होने के कारण डॉक्टर ने जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है। 108 एम्बुलेंस से घायल गुलाब सिंह को जबलपुर मेडिकल ले जाया गया है।  

 



No comments:

Post a Comment