NH-30 में ट्रक का हुआ ब्रेक फेल खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, केबिन में फंसे चालक-परिचालक - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, August 19, 2023

NH-30 में ट्रक का हुआ ब्रेक फेल खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, केबिन में फंसे चालक-परिचालक

मंडला - राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में लगातार हादसे हो रहे हैं आज अंजनिया चौकी के अंतर्गत शनिवार की दोपहर तकरीबन 2:30 बजे रायपुर से एक 14 चक्का ट्रक क्रमांक GJ-05-BZ-0243 लोहे की सरिया लेकर उतर-प्रदेश जा रहा था।  तभी मंडला जिले के अंजनिया पहुंचने के पहले बडे घाट उतरते वक्त ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और एक खडे ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक का चालक एवं परिचालक ट्रक पर ही फसे रहें जिन्हें अंजनिया पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। और तत्काल अंजनिया अस्तपाल में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। 

ट्रक के वाहन चालक चंद्रभान रैदास से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि उसके यह वाहन के ट्रक का ब्रेक फेल घाट उतरते वक्त हो गया था जिसके द्वारा ढाबा पहुंचते पहुंचते एक सवारी से भरी ऑटो और एक बाइक चालक को बचाया गया है और उसके बाद वह पुरानी बंजी रोड़ के नजदीक एक होटल के पास खड़े ट्रक पर आ घुसा इस हादसे में खड़ा ट्रक वाहन मौके से फरार हो गया और ब्रेक फेल ट्रक वाहन का सामने का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें इस हादसे पर ट्रक के चालक परिचालक तकरीबन आधे घंटे वाहन पर ही फंसे रहे हैं जिन्हें होटल के आसपास खड़े लोग और अंजनिया के ग्रामीणों द्वारा केबिन को तोड़कर लोहे की तार का सहारा लेकर सामने वाहन में बांधकर निकाला गया हैं। और अंजनिया पुलिस के द्वारा हाईवे पर लगे जाम को बहाल कराया गया इस दौरान काफी 1 घंटे तक हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा रही हैं। 

हादसा इतना जोरदार था कि ट्रक पर लोड लोहे की सरिया केविन को तोड़ते हुए ड्राइवर की सीट तक जा पहुंचे जिसमें इस हादसे पर ट्रक के चालक परिचालक वाहन पर ही फंसे रहे लेकिन इसके अलावा ट्रक के चालक चंद्रभान रैदास उम्र 29 वर्ष पिता छंग्गू रैदास जिला मोहकर थाना भाकलपुर उतर-प्रदेश के शरीर के कान के पास गंभीर चोटें आई जिससे ब्लीडिंग होने लगी और उसका बाएं पैर फैक्चर हो गया इसके अलावा परिचालक अवधेश रैदास उम्र 42 वर्ष जिला मोहकर थाना भाकलपुर उतर-प्रदेश के पैरों और सिरों में गंभीर चोटे आई हैं। फ़िलहाल जिला अस्पताल पर इलाज जारी हैं।


रिपोर्ट - गजेन्द्र पटेल
अंजनिया मण्डला

 



No comments:

Post a Comment