संविदा स्वास्थ्य कर्मियो ने भोपाल में किया प्रदर्शन, 14वें दिन भी हड़ताल जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, May 1, 2023

संविदा स्वास्थ्य कर्मियो ने भोपाल में किया प्रदर्शन, 14वें दिन भी हड़ताल जारी

मंडला - एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मियो की तीन सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल 14वें दिन जारी रही। 1 मई को मजदूर दिवस पर संविदा कर्मियो ने भोपाल में प्रदर्शन किया और अपनी मांगो के लिए आवाज उठाई। इसमें मंडला जिले से भी बडी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।

इधर मंडला जिला मुख्यालय में भी धरना जारी रहा। संविदा कर्मियो का कहना है कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ जिलाध्यक्ष डॉ. मुकेश झारिया ने बताया कि संविदा कर्मी नियमितीकरण, नियमितीकरण होने तक 5 जून 2018 की नीति लागू करने, सीएचओ को एमएलएचपी केडर में नियमित करने, आउटसोर्स को वापस लेने, दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर 18 अप्रैल से बेमियादी हड़ताल कर रहे है। इससे पहले दिसंबर में आंदोलन किया गया जिसमें एक माह में मांग पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया लेकिन मांग पूरी नहीं की गई। जिससे दोबारा हड़ताल की जा रही है। 


संविदा कर्मियो ने 1 मई को पूरे प्रदेश से भोपाल पहुंचकर आंदोलन किया। यहां एनएचएम कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। यहां मंडला में भी आंदोलन जारी रहा। भोपाल के आंदोलन में मंडला से बडी संख्या में संविदा कर्मी शामिल हुए। संविदा कर्मियो की हड़ताल का व्यापक असर अब विभाग की सेवाओ पर दिखाई दे रहा है। जिसमें हितग्राहीमूलक योजनाओ का भुगतान लंबित हो गया है। महिला, बच्चो को सेवा नहीं मिल रही। जन्म प्रमाण पत्र बनना बंद हो चुके है। इसके अलावा अन्य सेवाएं भी प्रभावित हो गई है।


 खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment