मण्डला : ये कैसा विकास......? थोड़ी सी बारिश में कीचड़ में तब्दील हो जाता है सड़क एवं बस स्टेंड - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, May 2, 2023

मण्डला : ये कैसा विकास......? थोड़ी सी बारिश में कीचड़ में तब्दील हो जाता है सड़क एवं बस स्टेंड


मण्डला - ग्राम पंचायत घुघरी के ग्रामीण खराब सड़क और मार्ग में फैले गंदे पानी को लेकर काफी परेशान और नाराज हैं। परेशान इसलिए क्योंकि कीचड़ भरे मार्ग से एक-एक कदम चलना दूभर हो जाता है। चप्पलों से यह कीचड़ उछलकर पूरे कपड़ों को खराब कर देता है और नाराज हैं पंचायत की इन अव्यवस्थाओं के प्रति अनदेखी से। घुघरी तहसील मुख्यायल में बस स्टेंड का निर्माण नहीं हुआ है। जिसके कारण यहां से चलने वाले यात्री वाहन सड़क किनारे खड़े होते है। सैकड़ो गांव के यात्रियों को कोई सुविधा नहीं है। जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

बताया गया कि यहां सुविधाएं उपलब्ध कराने में शासन प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है। सुविधाओं के लिए मोहताज घुघरी वासियों में रोष है। फिलहाल मानसून  आने में अभी समय है, बावजूद इसके बिगडैल मौसम के कारण विगत एक पखवाड़े से जिले भर में बारिश हो रही है। जिसके कारण जिले के कई क्षेत्रों के रहवासी परेशान है। यहीं हाल घुघरी बस का है, जहां थोड़ी सी बारिश में यहां का बस स्टेंड कीचड़ में तब्दील हो गया है।   पानी निकासी और बस स्टेंड परिसर निर्माण ना होने के कारण राहगीरों समेत क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां जनप्रतिनिधि और नेता आश्वासन से ही काम चला रहे है, सड़क के नाम पर राजनीति की जा रही है। सब अपना-अपना पल्ला झाड़ते नजर आते है। 

बता दे कि घुघरी तहसील मुख्यालय बनने के बाद यहां सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई।  जिसके कारण घुघरी का विकास नहीं हो पा रहा है। यहां घुघरी से मंडला जिला मुख्यालय और आसपास के इलाके में जाने वाले यात्री वाहन रूकने के लिए स्टेंड का निर्माण नहीं किया गया है। यहां वाहनोंं को खड़े होने के लिए तक जगह नही है। आने वाले यात्री वाहन सड़क किनारे ही खड़े होते है। स्थान नही होने के कारण यहां अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो जाती है। मुख्य मार्ग में जाम के हालात रहते है। यहां बसों के अलावा अन्य यात्री वाहन भी खड़े होते है। जिससे पैदल राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 


हो  रही उपेक्षा : 

शॉपिंग काम्प्लेक्स में फर्शीकरण होने के बाद यहां सभी को परेशानी से निजात मिल जाएगी लेकिन इस ओर कोई प्रयास नहीं हो रहे है। यहां तक की जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे है। स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार बस स्टेंड निर्माण की मांग उठाई गई है। लेकिन कोई लाभ नहीं मिला है। यहां समस्या का निराकरण करने में शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि कोई भी दिलचस्पी नहीं ले रहे है। समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीयजनों ने बताया है कि वर्षो से घुघरी की उपेक्षा प्रशासन के द्वारा की जा रही है। जिले भर में विकास कार्य किये जा रहे है। लेकिन घुघरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिससे यहां विकास नही हो पा रहा है। क्षेत्र की जनता परेशान है। यहां बस स्टाप और यात्री प्रतिक्षालय निर्माण की मांग की जा रही है। 

लापरवाही से नहीं हो पा रहा निर्माण कार्य :

क्षेत्रीय जनपद सदस्यों ने बताया कि बस स्टेंड के फर्शीकरण, सौंदर्यीकरण व नाली निर्माण के लिए अपने मद से 40 लाख रूपए की राशि जनपद घुघरी को विगत वर्ष दे दी गई है, लेकिन जिला पंचायत के अधिकारी और जनपद पंचायत के अधिकारी लापरवाही बरत रहे है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा अब बारिश में आमजन को भुगतना पड़ेगा।  

ठेकेदार की लापरवाही :

क्षेत्रीयजनों ने बताया कि 52 किमी का मार्ग पदमी से सलवाह तक बनाया जाना है। जिसके लिए मार्ग निर्माण शुरू किया गया। लेकिन यह मार्ग निर्माण शुरू तो हुआ लेकिन कब तक पूर्ण होगा यह भगवान भरोसे है, यह मार्ग निर्माण कार्य अधूरा है। घुघरी बस स्टैंड और आसपास के मार्गो की खुदाई संबंधित ठेकेदार द्वारा की गई है। थोड़ी सी बारिश के कारण खुदाई वाला क्षेत्र कीचड़मय हो गया है। जिससे आए दिन हादसों का भय बना हुआ है। बस स्टैंड से लेकर त्यागी चौक तक रोड को पूरी तरह से खाली कराकर सड़क ठेकेदार द्वारा साफ-सफाई कराई गई। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि बहुत जल्द मार्ग निर्माण हो जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे पांच माह बीत गए आज दिनांक तक मार्ग का कार्य यहां शुरू नहीं किया गया। जिसके कारण घुघरी का बस स्टेंड क्षेत्र कीचड़ मय हो गया है। इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का ध्यान नहीं है।

 


No comments:

Post a Comment