ऑटो और बाईक की भिंड़त, 1 की मौत 6 घायल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, May 1, 2023

ऑटो और बाईक की भिंड़त, 1 की मौत 6 घायल

मंडला - घुघरी थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सलवाह अंतर्गत अमरपुर मार्गं में ग्राम अहमदपुर के हर्रा घाट में एक आटो और मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसें में मोटर साइकिल चालक सेमू पिता सीताराम 38 वर्ष की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। 

वहीं सेमू के साथ मोटरसाईकिल में बैठे हरी पिता गिरजा का पैर टूट गया और कई जगह चोटें आई है। जानकारी अनुसार ग्राम अहमदपुर के हर्राघाट में ऑटो और मोटरसाईकिल की भिंडत में 06 लोग घायल हुए और मोटर साईकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सवारी ऑटो में सवार सुशीला पिता अनिल 12 वर्ष ग्राम पटनीपानी गंभीर स्थिति में है। 

अनिल पिता बंसीलाल 35 वर्ष ग्राम पटनी पानी का घटना स्थल में पैर टूट गया। रूपंति पति मन्नूलाल मरावी ग्राम सिंघनपुरी 25 वर्ष को चोटें आई है। राम बाई पति शंकर 21 वर्ष घायल, ओमप्रकाश पिता अलकीरा सिंह 38 वर्ष ग्राम देव्हारा को पैर में गंभीर चोट, हरि पिता गिरिजा धुर्वे निवासी सलवाह 25 वर्ष, सेमू पिता सीताराम जाति बैगा निवासी ग्राम सलवाह की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है।

 

बता दे कि हादसे की जानकारी घुघरी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घुघरी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरी में भर्ती कराया गया। घायलों में कुछ गंभीर घायलों को मंडला जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। सलवाह चौकी प्रभारी राजेन्द्र हरदहा ने हादसें में घायलों को स्वयं के वाहन से सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया।

इनका कहना है

घुघरी पुलिस और सलवाह चौकी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी में पहुंचाया गया और जो ज्यादा गंभीर थे, उनको जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। 

के.एन चौधरी, थाना प्रभारी घुघरी

 


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment