निवास/मण्डला - निवास थानांतर्गत ग्राम बिसौरा के नंदकुमार रजक पिता भोला प्रसाद
रजक के खेत में बने कुएं में एक बेगा युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी ग्रामीणों 100 डायल पुलिस को दी जानकारी मिलते ही 100
डायल से सहायक उप निरीक्षक अशोक गोटिया, आरक्षक
बुद्ध सेन मरावी एवं पायलट प्रदीप साहू, मौके पर पहुंचे है. पुलिस से प्राप्त
जानकारी के अनुसार ग्राम बिसौरा निवासी नंदकुमार रजक के गांव से कुछ दूरी पर खेत में बने कुएं में दो से चार दिन पुराना शव पानी तैरता मिला है. शव की
पहचान लम्मू बैगा पिता रतिराम बैगा निवासी ग्राम पकरी टोला उम्र 19 वर्ष है. जिसको लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी है.
वही युवक के पिता ने बताया की मेरा बेटा पिछले चार दिनों से घर नही आया था वही
हमारे द्वारा खोजबीन की जा रही थी फ़िलहाल निवास पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक
के शव को बाहर निकाला गया हैं वही घटना की जांच पुलिस कर रही हैं.
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे (निवास) 9407318086
No comments:
Post a Comment