संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, April 29, 2023

demo-image

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

InShot_20230429_091850578
मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्त दान शिविर में 85 पुरूष और 45 महिलाओं ने किया, 130 यूनिट रक्तदान


मण्डला - रक्तदान जीवन दान है ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि मानव जीवन में रक्त का कोई विकल्प नहीं है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को संत निरंकारी भवन बिंझिया में 14 वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य मानवता की सेवा से परिपूर्ण होता है। 

IMG-20230428-WA0048

ज्ञात हो कि कि बाबा गुरूबचन सिंह की याद में संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसकी शुरूआत सुबह मंडला इकाई संस्था प्रमुख गोवर्धन दास ईसरानी के द्वारा रिबन काटकर किया गया। 

IMG-20230428-WA0041

संस्था के जोनल इंचार्ज नवनीत नागपाल ने बताया कि संत निरंकारी मिशन विश्व की एक बङी संस्था के रूप में रक्तदान शिविर के साथ मानव सेवा का काम कर रही है और सभी नगरों में जागरूकता संदेश देते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है। 

IMG-20230428-WA0047

शिविर में रक्तदाताओं के लिए फल, जूस, चाय, बिस्किट, भोजन का प्रबंध किया गया एवं उनके आराम करने के लिए व्यवस्था भी की गई। शिविर में सिविल सर्जन डाॅ विजय धुर्वे, आर एम ओ जिला चिकित्सालय डाॅ प्रवीण उइके उपस्थित रहे

IMG-20230428-WA0046

व रक्तदाताओं को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर संस्था के इस कार्य की सराहना की, इसके साथ ही संस्था के सदस्यों एवं ब्लड बैंक मंडला की टीम का सराहनीय योगदान रहा। 

IMG-20230428-WA0045


नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

इसके पहले संस्था के युवाओं ने बुधवार को नगर के आर डी काॅलेज, डाइट मंडला, सरदार पटैल कॉलेज, आई आई टी रसैयादोना जाकर नुकक्ङ नाटक एवं जागरूकता संदेश के माध्यम से नागरिकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और समय समय पर रक्तदान करने की अपील की।

IMG-20230428-WA0043


वाहन रैली से दिया जागरूकता संदेश

संस्था के सदस्यों के द्वारा गुरूवार की शाम को नगर के मुख्य मार्गों से होते वाहन रैली निकाली गई जिसमें नागरिकों से रक्तदान शिविर में सहभागी बनकर रक्तदान करने की अपील की गई और रक्तदान महादान के नारे लगाए गए इस रैली में बङी संख्या में पुरूष महिलाएं और युवा शामिल हुए।

IMG-20230428-WA0044

IMG-20230428-WA0042


No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *