मण्डला - शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में विगत 20 वर्षों से लगातार आवेदन निवेदन ज्ञापन जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों तक MSC एवं MA संकाय की मांग को लेकर अवगत कराते रहे है। लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके बाद आर्यन झारिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी और नगर मंत्री छोटे ठाकुर के नेतृत्व में 1 मार्च से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। जो अनिश्चितकालीन रहेगा। आर्यन झारिया ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय नैनपुर मैं लगातार 20 वर्षों से लगातार एमएससी संकाय प्रारंभ करने एवं MA संकाय के अन्य विषय प्रारंभ करने के लिए कई बार मांग उठ रही है। जिसके लिए कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया एवं अंतिम ज्ञापन 20 दिन के लिए दिया गया था।जिसकी समय अवधि पूर्ण हो चुकी है। पुराने ज्ञापन अनुसार मांग पूरी न होने पर जिले के जनप्रतिनिधियों एवम मध्यप्रदेश सरकार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर इकाई द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें नगर मंत्री छोटे ठाकुर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आर्यन झारिया,महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अभिजीत चौरसिया, कार्यालय मंत्री मनीष ठाकुर,कार्यकर्ता सुजल ठाकुर, प्रिंस मरकाम के साथ सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Thursday, March 2, 2023

Home
ABVP
Mandla
एमएससी संकाय शुरू नहीं होने से छात्रों में आक्रोश, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी
एमएससी संकाय शुरू नहीं होने से छात्रों में आक्रोश, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.
No comments:
Post a Comment