रेत की चोरी करते समय हुआ हादसा....देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, March 2, 2023

रेत की चोरी करते समय हुआ हादसा....देखे वीडियो

मण्डला - जिले की रेत खदानों में रेत की चोरी बेखोफ जारी है। रेत चोर इसके लिए जान का जोखिम लेने से भी बाज नही आते। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है जो जिले की बिछिया तहसील के ग्राम कोको की रेत खदान का बताया जा रहा। जंहा एक ट्रैक्टर नदी से रेत चुराते वक्त खड़ा हो गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नही हुआ लेकिन जिस खतरनाक तरीके से ट्रेक्टर नदी में पलट कर खड़ा हुआ है उससे लगता है कि रेत चोर पैसा कमाने की होड़ में इस तरह से अपनी जान जोखिम में डालते है। बता दें कि तत्कालीन ठेकेदार द्वारा बकाया राशि जमा ने करने के कारण जिले में रेत की खदानो के टेंडर निरस्त कर तत्कालीन ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है यही वजह है कि रेत चोरी जमकर हो रही है। न्यूज़ विटनेस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता हैं।



No comments:

Post a Comment