मण्डला : टायर हुआ ब्लास्ट डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, March 2, 2023

मण्डला : टायर हुआ ब्लास्ट डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक

मण्डला -  निवास से जबलपुर मार्ग के निवास नगर में एक ट्रक जो की कटनी से मिट्टी लेकर रायपुर जा रहा था तभी निवास नगर के स्टेड बैंक के पास देर रात्रि में ट्रक का अचानक टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित हो गया सीधे डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में चालक परिचालक को मामूली चोटें आई है हैं। वही घटना के बाद डीजल टैंक भी फट गया और पूरा डीजल मुख्य मार्ग पर गिर गया।


रिपोर्ट - रोहित चौकसे

No comments:

Post a Comment