मण्डला : CMO 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, March 1, 2023

मण्डला : CMO 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...देखे वीडियो


मंडला - जिला के निवास में नगर परिषद सीएमओ विकेश कुम्हरे और एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लोकायुक्त की जाल में फंसा है। यहां पर नगर परिषद सीएमओ 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं। 

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने यहां पर मौजूद एक कर्मचारी संदीप दुबे जिसके हाथ में विराट शिवा बोर करने वाली कंपनी के ठेकेदार जगमोहन सिंह मंडला महराजपुर निवासी  ने 50 हजार दिए उसके बाद लोकायुक्त की 8 सदस्य टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वही इस पूरे मामले में महिला इंजीनियर गायब हो गई है। नगर परिषद सीएमओ लिपिक के हाथ में राशि देने की बात कही थी बोरवेल करने वाली कंपनी के प्रमुख जगमोहन बताया कि नगर परिषद में उन्होंने तीन बोरवेल की खुदाई की थी जिसके लिए 197000/-  भुगतान होना था नगर परिषद के सीएमओ लगातार 1 साल से परेशान कर रहे थे उनके द्वारा 1 लाख की राशि मांगी जा रही थी बाद में 50 हजार में समझौता हुआ था।


रिपोर्ट - रोहित चौकसे
9407318086


No comments:

Post a Comment