बस और ट्रक की टक्कर आधा दर्जन घायल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, February 26, 2023

बस और ट्रक की टक्कर आधा दर्जन घायल

मण्डला – जबलपुर से यात्री बस मंडला आ रही थी तभी ग्राम बकोरी के पास बस और ट्रक की टक्कर हो गयी हादसे में बस पलट गयी और ट्रक मौके से फरार हो गया बस पलटने से लगभग आधा दर्जन यात्रियों घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल पर चल रहा है घायल यात्री प्रियंका भलावी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की बस सुबह जबलपुर से 10 बजे निकली थी और वह बहुत स्लो चल रही थी। बहुत जगह रुकते रुकते आराम से आ रही थी। फिर हमारे पीछे वाली बस आगे क्रॉस हुई तो बस वाले ने उससे आगे बढ़ने की कोशिश की तभी सामने से ट्रक आया और उससे बस टकरा गई। सूत्रों अनुसार निवास के जायका ढावा के पास पुलिस ने फरार ट्रक को पकड़ लिया है।   

घायलों के नाम

प्रियंका भलावी पिता भगत सिंह भलावी उम्र 22 साल निवासी सिंगारपुर, फूलकली तेकाम श्यामलाल तेकाम उम्र 29 साल निवासी मवई हाल मुकाम लालपुर, दूजा धारवे पति कन्हैया धरवे उम्र 20 वर्ष निवासी हीरापुर, निवास, विवेक मरावी पिता लक्ष्मण मरावी उम्र 18 वर्ष निवासी बकौरी एवं अन्य 2 यात्री।


रिपोर्ट - रोहित चौकसे 

खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment