मण्डला - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने
जिले के सबसे अनुभवी कद्दावर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बिछिया विधानसभा के विधायक
नारायण सिंह पट्टा को उनके समर्पित कार्यों और वरिष्ठता को सम्मान देते हुए
एआईसीसी का राष्ट्रीय डेलीगेट (सदस्य) नियुक्त किया है। कांग्रेस पार्टी के संविधान
अनुसार पार्टी के गठन व संचालन के लिए एआईसीसी डेलीगेट का पद सबसे महत्वपूर्ण होता
है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के निर्वाचन से लेकर संगठन की सभी प्रक्रियाओं में
डेलीगेट की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, और मण्डला जिले से पट्टा का इस हेतु निर्वाचित होना जिले
के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। एआईसीसी के लिए देश भर
से कुल 1338 डेलीगेट निर्वाचित हुए हैं
जिनमें से 133
आदिवासी
वर्ग से निर्वाचित हैं। देश भर के करोड़ों कार्यकर्ताओं में से मण्डला जिले के पट्टा
का निर्वाचित होकर सदस्य बनना जिले के लिए गौरव का विषय है। इस हेतु पट्टा ने
श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित एआईसीसी का आभार ज्ञापित किया है इसके
साथ ही उन्होंने जिले के तमाम कार्यकर्ताओं का भी आभार ज्ञापित किया है और कहा है
कि यह उपलब्धि जिले के एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मेहनत और संघर्ष का प्रतिफल
है, हर कार्यकर्ता इस पद का
बराबर हिस्सेदार है। पट्टा के एआईसीसी डेलीगेट निर्वाचित होने पर जिला कांग्रेस
कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, जिला प्रभारी दिनेश यादव, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले सहित कांग्रेस के समस्त
मोर्चा संगठन,
विभाग
अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं
ने हर्ष जताते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार ज्ञापित किया है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment