मण्डला - निवास मंडला मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं ग्राम जेवरा और बबलिया के बीच यादव ढाबा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी सवार हादसे में सुरक्षित है। निवास पुलिस के अनुसार मंडला की ओर से एक आर्टिका कार जिसमें 6 लोग सवार होकर शादी कार्यक्रम में उमरिया जा रहे थे। इसी दौरान जेवरा और बबलिया के बीच यादव ढाबा के पास मंडला की ओर से एक आयसर ट्रक भी मंडला की ओर जा रहा था, इसी दौरान कार चालक ने ट्रक को पीछे से ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे वाहन से बचने के कारण वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के नीचे जा कर पलट गयी। हालाकि उक्त घटना में किसी को ज्यादा चोट नही आई हैं। स्थानीय जनों की मदद से कार पर सवार लोगों को बाहर निकाला गया और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
रिपोर्ट - रोहित चौकसे
No comments:
Post a Comment