मंडला - लेप्रा सोसाइटी मंडला व साइटसेवर्स इंडिया के संयुक्त
तत्वाधान में सामाजिक समावेशन परियोजना के अंतर्गत मंडला जिले के दिव्यांगजनों के
लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के संदर्भ में एक
दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मंडला विकासखंड के लगभग 50
दिव्यांग जन उपस्थित थे।
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम विषय को विस्तार पूर्वक सरल शब्दों में समझाने के
लिए विशेष प्रशिक्षक के रूप में शेख इरफान खान व श्रीमती रिंकू रघुवंशी उपस्थित
रहे।
कार्यशाला में लेप्रा सोसाइटी के जिला परियोजना समन्वयक रवि शरण गौतम, समावेशी
शिक्षा प्रशिक्षक राहुल कुमार व सामाजिक समावेशन परियोजना से श्रीमती नीलम पमनानी
व शेख शहजाद खान उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मंडला जिले के समस्त दिव्यांगजनों को एक मंच
पर लाकर उन्हें जागरूक करते हुए शिक्षा, रोजगार व व्यवस्यिक प्रशिक्षण में सहयोग
करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडना था।
No comments:
Post a Comment