मण्डला - मण्डला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम बबैहा घाट पर बंजारी मंदिर की मूर्तियों को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया है। जिसको लेकर स्थानीय जनों व हिंदू संगठनों द्वारा विरोध दर्ज करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया गया है घटना टिकरिया थाना क्षेत्र की है।
मौके पर टिकरिया थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौजूद। घटना के संबंध में थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि घटना देर रात्रि की है जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल अभी जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment