19 दिनों से हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य सेवाओ पर असर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, January 2, 2023

demo-image

19 दिनों से हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य सेवाओ पर असर

IMG-20230102-WA0018

मंडला - एनएचएम के संविदा कर्मियो की हडताल 19वें दिन जारी रही। 15 दिसंबर से लगातार धरने पर कर्मी बैठे रहे। संविदा कर्मियो का कहना है कि नियमितीकरण और निष्कासितो की वापिसी तक आंदोलन जारी रहेगा। 2013 से लगातार आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किये गये और सरकारो ने वादाखिलाफी की जिससे अब बिना आदेश के आंदोलन समाप्त नहीं किया जायेगा। सरकार द्वारा घोषित 5 जून 2018 की नीति का लाभ भी एनएचएम के संविदा कर्मियो को नहीं दिया गया।

दो सैकडा कर्मी ने दिया धरना

सोमवार को कलेक्ट्रेट  मार्ग पर करीब दो सैकडा संविदा कर्मी धरना स्थल पर मौजूद रहे। संविदा कर्मियो ने अपनी मांगो को लेकर जमकर नारे लगाये। यहां पदाधिकारियो ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने भविष्य के लिए इस बार का आंदोलन आर-पार का है। इस बार बिना आदेश के आंदोलन समाप्त नहीं किया जायेगा।

स्वास्थ्य सेवाओ पर व्यापक असर

जिले के 700 संविदा कर्मियो के हडताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। माह शुरू होने से रिपोर्टिग नहीं हो पा रही है। इस माह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली रिपोर्टिग ठप्प हो गई हैं। उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद है। पीएचसी और सीएचसी से लेकर जिला तक में कर्मचारियो की कमी हो गई है। हितग्राहीमूलक योजनाओ का भुगतान ना होने की शिकायत लगातार बढ रही है। टीकाकरण संविदा कर्मी वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र में ठप्प हो गया हैं सीएचओ के हडताल पर होने से स्क्रीनिंग बंद हो गई है।

 

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *