मण्डला : आजादी के 75 वें साल के बाद भी अंधेरे में रह रहे ग्रामीण जन, गांव में लाइट नहीं.... - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, December 27, 2022

मण्डला : आजादी के 75 वें साल के बाद भी अंधेरे में रह रहे ग्रामीण जन, गांव में लाइट नहीं....


मंडला - एक ओर जहा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गांव-गांव बिजली सड़क, पानी की बात की जा रही हैं वही अभी आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं परंतु कुछ ग्रामों में आज भी मूल भूत सुविधा नहीं हैं ग्रामीण जन परेशान हैं ऐसा ही एक मामला आज मंगलवार की जनसुनवाई में आया हैं ग्राम पंचायत बटवार के पोषक ग्राम  भागपुर में आज तक विद्युत लाईन नहीं पहुँच पाई है। गाँव में कुल 53 मकान है और जनसंख्या 200 के ऊपर है ग्रामीण जन द्वारा विद्युत लाईन स्वीकृत कराने हेतु पूर्व में कई बार क्षेत्रीय शासन - प्रशासन को आवेदन दे चुके है। फिर भी विद्युत लाईन स्वीकृत नही हो पाई है। बड़ी दुःख की बात है की देश आजाद हुये 75 वर्ष पूर्ण करने के बाद भी ग्रामिणों की ऐसी मूलभूत सुविधाओं से वचिंत है इस गाँव की शिक्षा स्तर भी बहुत कम है। आठवीं दसवीं तक ही सीमित है। यह गाँव कान्हा नेशनल पार्क से लगा हुआ है बीच जंगलों से घिरा हुआ है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर विद्युत लाईन 2 माह के अंदर स्वीकृत कराने की मांग की है और यदि 2 माह के अंदर स्वीकृत नही हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने रोड पे उतर जायेगे और NH 30 को चक्का जाम करेंगे।




No comments:

Post a Comment