अन्तराष्ट्रीय हर्बल वनमेला भोपाल में वनधन केन्द्र जिला लघु वनोपज सहकारी संघ पूर्व मण्डला हुआ पुरूस्कृत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, December 31, 2022

अन्तराष्ट्रीय हर्बल वनमेला भोपाल में वनधन केन्द्र जिला लघु वनोपज सहकारी संघ पूर्व मण्डला हुआ पुरूस्कृत

मंडला - वर्ष 2011 से प्रारम्भ अन्तराष्ट्रीय हर्बल वन मेले का 9वां संस्करण भोपाल में दिनांक 20 से 26 दिसम्बर 2022 तक आयोजित किया गया जिसमें देश विदेश के लगभग 500 हर्बल उत्पादों के 300 से अधिक स्टाल लगाये गये थे। वनधन केन्द्र जिला लघु वनोपज सहकारी संघ पूर्व मण्डला के स्टाल की साज-सज्जा बेनरों में संबोधित उत्पादों की स्पष्ट जानकारी अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद एवं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये आकर्षक छूट एवं एक जिला एक उत्पादअंतर्गत कोदो-कुटकी एवं शहद, रोस्टेड अलसी, शहद आंवला केण्डी, वर्मी कम्पोस अनायास ही ग्राहकों को आकर्षित कर रही थी। वन मेले में बिछिया, मेढा, मवई, मोहगांव, सलवाह, अंजनिया वनधन केन्द्रों के उत्पादों का विक्रय किया गया। 

वनमण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी संघ पूर्व मण्डला के निर्देशन में एम.वाय.खोखर प्रभारी के नेतृत्व में वनधन केन्द्रों के हितग्राहियों के सात सदस्यों के दल ने उत्कृष्ट भूमिका निभाते हुए लगभग डेढ़ लाख के उत्पादों का विक्रय किया गया जो विगत वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना है। साथ ही चैदह लाख रूपये का एम.ओ.यू. शहद, हर्रा एवं धवई फूल के संबंध में विभिन्न क्रेताओं के साथ किया गया।  

जिला लघु वनोपज सहकारी संघ पूर्व मण्डला के वनधन केन्द्रों के कार्य को महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटैल एवं माननीय वनमंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा मुख्य सचिव वन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक म.प्र. शासन भोपाल एवं वन मेला आयोजक प्रबंध संचालक म.प्र.राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ भोपाल एवं मुख्य वन संरक्षक, मध्यवृत्त जबलपुर की उपस्थिति में द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश मिशन के तहत् समस्त वनधन विकास केन्द्रों को सक्रिय किया गया जिससे जिले के आदिवासियों के द्वारा इस वर्ष 10 लाख रूपये का व्यापार किया गया जो पिछले वर्ष की तुलना में दस गुना अधिक है।

प्रभारी खोखर को जनजाति समुदाय को वनोपज पर आत्म निर्भरता की उपलब्धि में विशेष योगदान के लिये पुरूस्कृत किया गया। इस कार्य में सहयोग के लिये एस.डी.ओ. जी.एस.धुर्वे, एन.डी.लोमस, परिक्षेत्र अधिकारी बिछिया, मोतीनाला, घुघरी, मोहगाॅव, जगमण्डल, वनधन केन्द्र प्रभारी एवं वनधन केन्द्रों के हितग्राहियों की सराहनीय भूमिका रही। उन्होंने विभाग के साथ-साथ जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। सभी जिला वासी विशेष रूप से जनजाति समुदाय उनको बधाई देता है। सभी मण्डला वासियों के लिये वनधन केन्द्रों में बने उत्पाद विक्रय हेतु वनौषधि प्रसंस्करण एवं विक्रय केन्द्र, मण्डला में उपलब्ध हैं।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..



No comments:

Post a Comment