स्टेट कराते चैंपियनशिप में छात्राओं ने 9 मेडल जीता व दीक्षा ब्लैक बेल्ट से सम्मानित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, December 31, 2022

स्टेट कराते चैंपियनशिप में छात्राओं ने 9 मेडल जीता व दीक्षा ब्लैक बेल्ट से सम्मानित

मंडला - स्टेट कराते चैंपियनशिप सिवनी में 24 एवं 25 दिसंबर को आयोजित की गई जिसमें रायसेन, बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडीदीप, राजगढ़, बैतूल और अन्य मध्यप्रदेश के कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें मंडला की कराते प्रशिक्षिका सेंसेई कु. दीक्षा बाड़ीवा के कुशल मार्गदर्शन में मंडला की छात्राओं ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया। जिसमें कुमारी पूर्णिमा पटेल काता में सिल्वर मेडल कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल, कु. हर्षिता करचाम ने काता में सिल्वर मेडल एवं कुमिते में गोल्ड मेडल कुमारी शिवानी झारिया ने कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल एवं कुमारी करीना यादव ने काता में ब्रॉन्ज मेडल व कुमारी रानी मरावी ने काता में ब्रोंज मेडल एवं कुमिते में सिल्वर मेडल प्राप्त कर इन छात्राओं ने मंडला जिले के नाम को रोशन किया। कुमारी दीक्षा बाढ़ीबा को ब्लैक बेल्ट प्रथम डिग्री देकर सभी के समक्ष शिहान ओमकार कश्यप एवम सेंसई राधिका कश्यप ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment