मंडला- एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मियो की हडताल 17वें दिन जारी
रही। इस हडताल से जिले में स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं, कार्यक्रम, सेवाएं प्रभावित
हो गये है। 17 दिनों से जिले के साथ पूरे प्रदेश में हडताल का व्यापक असर है। इससे कामकाज
प्रभावित हो गया है। हितग्राहीमूलक योजनाओ का भुगतान नहीं हो पा रहा है। लोगो को
जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड रहा है। धरना स्थल पर बडी संख्या में संविदा
कर्मी मौजूद रहे। यहां मांगो को लेकर नारेबाजी की।
नहीं हो रहा जननी सुरक्षा योजना भुगतान
शासकीय अस्पताल में प्रसव होने पर महिला को 1400 रूप्ये की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाती है।
संविदा स्वास्थ्य कर्मियो की हडताल से 17 दिनो के भीतर करीब 2500 से अधिक महिलाओ
को जननी सुरक्षा योजना का भुगतान नहीं हो पाया है। इससे हितग्राही भटक रहे है।
रोजाना प्रसव होने के बाद डिलेवरी की ऑनलाइन एंट्री नहीं हो रही है। इससे भुगतान
भी लंबित हो गये है।
प्रसूति सहायता योजना के लाभ से दूर
संबल कार्डधारी हितग्राहियो को प्रसव के बाद प्रसूति सहायता योजना का लाभ नहीं
मिल पा रहा हैं संविदा कर्मियो की बेमियादी हडताल से भुगतान नहीं हो रहे है।
हितग्राहियो को कार्यालयो के चक्कर लगाने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। 17 दिनो के अंदर
करीब 800 से अधिक
हितग्राहियो का भुगतान नहीं हो पाया है।
नहीं बन पा रहे जन्म प्रमाण पत्र
संविदा कर्मियो की हडताल से जिले के शासकीय अस्पतालो में जन्म प्रमाण पत्र का
काम ठप्प हो गया है। करीब 1500 से अधिक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाये है।
जिससे लोगो को जन्म प्रमाण पत्र के लिए परेशान होना पड रहा है। संविदा कर्मियो का
कहना है कि मांग पूरी होने तक बेमियादी आंदोलन जारी रखा जायेगा। सरकार द्वारा
आश्वासन दिये जाते है लेकिन मांग पूरी नहीं की जाती है।
No comments:
Post a Comment