पंचायतों में उचित मूल्य दुकान के संचालित करने लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, December 30, 2022

पंचायतों में उचित मूल्य दुकान के संचालित करने लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

मंडला - जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 में दिये गये प्रावधान अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक उचित मूल्य दुकान संचालित किया जाना है। जिले में नवगठित 3 नवीन पंचायत जिनमें उचित मूल्य दुकान नहीं है। इन पंचायतों में दुकान खोलने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं जिसमें नारायणगंज के देवरी, बीजाडांडी के बेरपानी एवं घुघरी के डुंडी में एक-एक दुकान खोले जाने हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेबसाइट https://rationmitra.nic.in पोर्टल पर पात्र संस्थाऐं 5 जनवरी 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। दुकान आवंटन की कार्यवाही संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की जाएगी।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment