मंडला - मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश बिजली ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठन, मध्य प्रदेश बाह्य स्त्रोत विदयुत कर्मचारी संगठन, विधुत ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठन, ऑउट सोर्स परिषद भोपाल संगठन द्वारा संयुक्त रूप से समय समय पर संविदा कर्मचारियों के नियमतिकरण और बिजली ऑउट सोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलयन के लिए विगत वर्ष में अनेकों पत्र व्यवहार, ज्ञापन और प्रदर्शन किए गए हैं, किंतु अभी तक मध्य प्रदेश सरकार की और से संविदा और आउटसोर्स दोनो वर्गों की मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया है
जिसके कारण कर्मचारी संगठन के 18
दिसंबर 2022 को आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सर्व
सहमति से 6 जनवरी 2023 को जेल भरो
आन्दोलन और 7 जनवरी 2023 से प्रदेश की
राजधानी भोपाल में एकत्र हो कर सामुहिक कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। जानकारी
अनुसार 5 जनवरी के रात्रि 12 बजे बाद
समस्त संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहेंगे जिसकों लेकर मंडला
कलेक्टर एवं अधीक्षण यंत्री अभियंता विद्युत वितरण कंपनी वृत्त मंडला को आवेदन
दिया गया इस दौरान अध्यक्ष श्रीमति भारती बेनल, राम कुमार, राजेश बिसेन, आनंद
तिकरी, उमेश झारिया, विनय नंदा, विपिन यादव, केशव प्रसाद पटेल, मनीराम मराठी, आए
के अरसिया, संदीप, स्वाति पटेल, प्रियंका भन्नारे, नीति साहू, निधि, मधु
धुर्वे,प्रीति तिलगाम, सागर पटेल, संजय, पुष्पा उइके, शैलेन्द्र पटेल, हिमांश
कछवाहा मोहन पटेल, प्रेम लाल नंदा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment