मंडला- पूरे प्रदेश के साथ संविदा कर्मियो की हड़ताल मंडला में भी सोलहवें दिन जारी रही। संविदा कर्मी अपनी दो सूत्रीय मांग नियमितीकरण और निष्कासितो की वापसी को लेकर 15 दिसंबर से बेमियादी हडताल पर है। एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मियो ने शुक्रवार को धरना स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी के निधन पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। दो मिनिट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बताया गया कि एनएचएम संविदा कर्मियो की हडताल के चलते जिले में स्वास्थ्य सेवाएं लडखडा गई है। उप स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला स्तर तक 700 कर्मचारी आंदोलन पर है। जिसका व्यापक असर दिखाई पड रहा है। स्वास्थ्य सेवाओ के साथ-साथ हितग्राहीमूलक योजनाओ में भुगतान नहीं हो रहा है। ग्रामीण जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे है। सीएचओ के हड़ताल पर होने से एनसीडी की स्क्रीनिंग ठप्प हो गई है। स्वास्थ्य केन्द्रो में दवा वितरण के लिए फार्मासिष्ट नहीं है। सभी तरह की सेवाएं प्रभावित हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के समय-समय पर चलाये जाने वाले कार्यक्रम फेल होते जा रहे है। संविदा कर्मियो का कहना है कि एक बार फिर आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस बार बिना आदेश के हडताल समाप्त नहीं होगी। जिले के साथ पूरे प्रदेश में 32 हजार संविदा कर्मी हडताल पर है। यहां कलेक्टेªट मार्ग धरना स्थल पर बडी संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे।
मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
धरना स्थल पर संविदा कर्मियो ने पीएम की माता जी के निधन पर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
No comments:
Post a Comment